Chapter – 17

SANSKRIT SENTENCESHINDI TRANSLATION
एषः शोभनः समयः भ्रमणाय गच्छामि ।यह उत्तम समय है, घूमने के लिए ।

सः दरिद्रः अस्ति, अतः द्रव्यं न ददाति ।वह निर्धन है, इसलिए पैसा नहीं देता है ।

भोक्त्रे मोदकं देहि ।खानेवाले को लड्डू दे ।

ध्याता ईश्वरं ध्याति ।ध्यान करनेवाला ईश्वर का ध्यान करता है ।

सः पूर्वं स्खलितः पश्चात् पतितः ।वह पहले फिसला और फिर गिर गया ।

तस्य पिता अतीव वृद्धः अस्ति ।उसका पिता बहुत बूढ़ा है ।

सः स्वकीयां भूमिं रक्षति न वा ।वह अपनी भूमि की रक्षा करता है या नहीं ।

सः जलपानर्थं कूपं खनति ।वह पानी पीने के लिए कुआँ खोदता है ।

ज्ञात्रा ज्ञानं ज्ञातम् ।ज्ञानी ने ज्ञान जाना ।

भर्तुः सेवा कर्त्तव्या ।पति की सेवा करनी चाहिए ।

यस्य पुस्तकम् अस्ति तस्मै देहि ।जिसकी पुस्तक है, उसी को दे ।

सः बहु व्यञ्जनं भक्षयति, तत् न वरम् ।वह बहुत सब्जी खता है, यह अच्छा नहीं ।

भ्राता भ्रातरं द्वेष्टि ।भाई भाई से द्वेष करता है ।

त्वं संस्कृतं वक्तुं शक्नोषि ?तू संस्कृत बोल सकता है ?

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!