दुर्गा पूजा
आश्विन शुक्लपक्षे प्रतिवर्षं दुर्गा पूजयन्ति भारतवासिनः । विशेषेण भारतदेशस्य पूर्वस्यां दक्षिणस्यां दिशि, बंग, असम, अरुणाचल, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालयं, मिजोरम, नागालैंड, बिहार, उड़ीसा, आन्ध्र, तमिलनाडु आदि राज्येषु अयं महोत्सवः उसाहेन प्रवर्तते । देवासुरसंग्राम महिषासुरेण भयंकरं युद्धम् प्रवुत्तम् । तस्मिन् विजयार्थ सर्वे देवाः मिलित्वा संयुक्तां शक्तिं निर्माय अयुध्यन्त । अतः इयं पूजा शक्तिपूजापि कथ्यते । प्रतिपदा प्रभृति दशमी यावत् अयम उत्सवः आयोजयते । देव्याः पुजनेन मानवस्य न कुत्रापि पराजयों भवति ।
दुर्गायै दुर्गपारायै सारायै सर्वकारिण्यै ख्यात्यै तथैव कृष्णायै धूम्रायै सततं नमः ॥
हिन्दी अनुवाद :
आश्विन महिना के शुक्ल पक्ष में प्रतिवर्ष भारत के लोग दुर्गा पूजते है । खासकर भारत के पूर्व और दक्षिण में वंगाल, असम, अरुणाचल, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, बिहार, उड़ीसा, आन्ध्र, तमिलनाडु आदि राज्यों में यह महोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया जाता है । देवासुर समय में महिषासुर के साथ भयंकर युद्ध हुआ था । उसपर विजय प्राप्त करने के लिए सभी देवता मिलकर शक्ति का निर्माण किए । अतः इस पूजा को शक्ति पूजा भी कहा जाता है । यह पर्व परीव तिथि से लेकर दशमी तिथि तक मनाया जाता है । देवी के पूजने से मानव की कही पराजय नहीं होती है ।
दुर्गा, दुर्गपारा, सारा, सर्वकारिणी, ख्याति, कृष्णा और धूम्रा देवी को सर्वदा नमस्कार है ।
Also Read:
Essay on Sadachar
Essay on Indian Heritage
Essay on Durga Puja
Essay on Environment
Essay on Ganga River
Essay on Himalaya Mountain
Essay on Ideal Citizen